नवादा : जिले के प्रसिद्ध केएलएस कॉलेज में वोकेशनल कोर्स के तहत बीसीए, बीएससी आईटी व बीबीएम कोर्स में नये सत्र की पढ़ाई शुरू कर दी गयी है। प्राचार्य डॉ शैलज कुमार श्रीवास्तव ने परिचय सत्र में छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। प्राचार्य ने कहा कि वोकेशनल कोर्स के लिए यहां बहुत ही अच्छी टीम उपलब्ध है। टीम का संचालन मैं खुद करूंगा, जिसमें किसी भी प्रकार की कमी स्वीकार्य नहीं होगी। मंच का संचालन करते हुए प्रो सत्येंद्र पासवान ने कहा कि ये सब रोजगारोन्मुखी शिक्षा है, जिसे प्राप्त करने के उपरांत तुरंत रोजगार प्राप्त हो सकेगा।
वोकेशनल कोर्स के कन्वेनर डॉ अमरनाथ चटर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि बेरोजगारी के समय में आपलोगों ने व्यवसायिक कोर्स अपना कर अपने लिए सुंदर भविष्य की कल्पना की है। वरीय डॉ आशीष कुमार कुण्डू, डॉ एमजेड शहजादा तथा डॉ सुधाकर उपाध्याय ने व्यवसायिक कोर्सों के संबंध में अपने-अपने विचार रखे।
डॉ शाहजादा ने कहा कि वोकेशनल कोर्स बेरोजगारी से मुक्ति दिलाने के लिए युवाओं के पास एक बेहतर विकल्प है। कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ अभिषेक आशीष ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया तथा कहा कि अच्छी शिक्षा हासिल करने के लिए नियमित उपस्थिति अनिवार्य है।
इस अवसर पर डॉ साधना कुमारी, डॉ ज्ञान प्रकाश रत्नेश, प्रो अशोक कुमार गप्ता, डॉ राजीव कुमार, मो आजम, डॉ सरिता कुमारी, डॉ मनोज कुमार साह, डॉ पदम प्राबोध, डॉ मुकेश कुमार, डॉ वाहिद हसन रजा, डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ शिवचंद्र कुमार, डॉ विकास कुमार निराला, प्रधान लिपिक मणिभूषण, लेखापाल अशोक कुमार पांडेय तथा नवनियुक्त कंप्यूटर फैकल्टी डॉ सुमन मेहता उपस्थित रहे।
भईया जी की रिपोर्ट