नवादा : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने जिले के सबसे बड़े 236-हिसुआ विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण किया।निरीक्षण की शुरुआत टी.एस. कॉलेज, हिसुआ से हुई, जहां जिलाधिकारी ने सभा स्थल की स्थिति देखी और प्रखंड विकास पदाधिकारी से विस्तृत जानकारी ली। इसके उपरांत उन्होंने राजकीयकृत मध्य विद्यालय, मंझवे और प्रोजेक्ट एमपीएस कन्या इंटर विद्यालय, हिसुआ का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
प्रोजेक्ट एमपीएस इंटर विद्यालय में चार मतदान केन्द्रों (संख्या 76, 77, 78 और 79) का भौतिक निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने सीएपीएफ (अर्द्धसैनिक बल) के आवासीय प्रबंधों को परखा। उन्होंने विद्यालय के दूसरे तल को सीएपीएफ आवासन के लिए उपयुक्त बताते हुए पेयजल, शौचालय और बिजली की सुदृढ़ व्यवस्था करने का निर्देश दिया। राजकीय मध्य विद्यालय, मंझवे में जिलाधिकारी ने पेयजल और शौचालय की उपलब्धता की जांच की तथा इसे सीएपीएफ आवासन हेतु चयनित किया। इसी क्रम में प्रोजेक्ट एमपीएस इंटर विद्यालय, हिसुआ को डिस्पैच सेंटर एवं वाहन कोषांग के रूप में चिन्हित किया गया, जहां ईवीएम सीलिंग और ईवीएम बज्रगृह की व्यवस्था की जाएगी।
जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर के सामने बड़ा टेंट लगाकर सामग्री प्रेषण की व्यवस्था करने और सभी पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक कर वाहनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने हेलीपैड निर्माण के लिए तमसा घाट का भ्रमण किया और अंचलाधिकारी को शीघ्र सीमांकन कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विधानसभा चुनाव-2025 की सफल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्नता के लिए सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी हिसुआ-सह-अपर समाहर्त्ता नवादा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हिसुआ, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा नवादा, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल नवादा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हिसुआ, अर्द्धसैनिक बल कोषांग के नोडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी हिसुआ सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
भईया जी की रिपोर्ट