नवादा : भारत सरकार के निर्देशानुसार “स्वच्छता ही सेवा 2025” कार्यक्रम के अंतर्गत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष अभियान का विषय “स्वच्छोत्सव” रखा गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल आदत नहीं बल्कि स्वास्थ्य और समाज के कल्याण से सीधे जुड़ी हुई है और इस मिशन की सफलता जन-भागीदारी पर निर्भर करती है।
उन्होंने अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका मकसद स्वच्छता को जन आंदोलन के रूप में और मजबूती देना, सभी स्तरों पर नागरिकों व संस्थानों की भागीदारी सुनिश्चित करना तथा स्थायी स्वच्छता की दिशा में सामूहिक प्रयास करना है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस विशेष अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत न्यूनतम तीन लक्षित स्वच्छता इकाइयों की पहचान कर पुराने कचरों की सफाई करेगी। जिला स्तर पर स्वच्छोत्सव का आयोजन होगा जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और आमजन भाग लेंगे। स्वच्छता मित्रों के लिए सुरक्षा एवं स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। पूजा एवं उत्सवों को प्लास्टिक मुक्त और शून्य अपशिष्ट बनाने हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर “एक दिया स्वच्छता के नाम” कार्यक्रम होगा। 25 सितम्बर को एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान का आयोजन किया जाएगा।
जीविका समूहों के माध्यम से अपशिष्ट प्रबंधन पर संवाद और प्रशिक्षण कार्यक्रम होंगे। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया और पारंपरिक माध्यमों से जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा तथा 02 अक्टूबर को गांधी जयंती पर सम्मान समारोह आयोजित कर उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं और गांवों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान पर भी चर्चा की गई। इस संबंध में सिविल सर्जन नवादा डॉ. विनोद कुमार चौधरी ने जानकारी दी कि जिले में महिलाओं के स्वास्थ्य की दिशा में विशेष पहल की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सदर अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें हेमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर (बीपी), एएनसी समेत विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांचें की जाएंगी, ताकि समय पर रोगों की पहचान और उपचार किया जा सके। अभियान के तहत लगभग 2 लाख महिलाओं की स्वास्थ्य जांच का लक्ष्य रखा गया है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ समाज की नींव रखता है। उन्होंने सभी विभागों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय सहयोग दें और इसे जन-आंदोलन बनाएं।
भईया जी की रिपोर्ट