नवादा : व्यवहार न्यायालय में वर्षा का पानी का निकास नहीं रहने के कारण हल्का बारिश मे भी कोर्ट परिसर झील में तब्दील हो जाता है। ऐसा होने से अधिवक्ताओं औऱ न्यायालय के कार्य से आने वाले आम जनता को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। अधिवक्ताओं के शेड के पास पानी जमा होने से डेंगू फैलने की आशंका बनी रहती है।
जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव संत शरण शर्मा ने नये प्रधान जिला जज शिल्पी सोनी राज से कोर्ट परिसर मे हल्की बारिश में भी जल जमाव निजात दिलाने की मांग की है।
बता दें व्यवहार न्यायालय के नये भवन में आने के बाद से ही अधिवक्ताओं को अस्थायी रुप से जाड़ा, गर्मी व बरसात में झोपड़ियों में रहकर काम करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे में मच्छरों के कारण रात तो रात दिन में भी अधिवक्ताओं ने सपने देखने बंद कर दिया है।
भईया जी की रिपोर्ट