प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को पूर्णिया में बिहार के कोसी-सीमांचल वासियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने 10 साल पहले पूर्णिया में जिस एयरपोर्ट को लेकर घोषणा की थी, उसका आज शुभारंभ कर दिया। इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। एकदिवसीय बिहार दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद राज्य को 40 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। इसके अलावा उन्होंने चार नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। उन्होंने पूर्णिया में राष्ट्रीय मखाना बोर्ड के स्थापना करने की घोषणा की। इस मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम का बिहार आगमन पर स्वागत किया।
मखाना बोर्ड, पक्का घर और कई योजनाएं
एयरपोर्ट का शुभारंभ करने के बाद पीएम मोदी एक रथ पर सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ सवार होकर गुलाबबाग के शीशाबाड़ी स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचे। इस मौके पर अपने भाषण की शुरुआत उन्होंने मैथिली में की और देर से पूर्णिया पहुंचने के लिए लोगों से क्षमा मांगी। पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने मखाना और मखाना किसानों की उपेक्षा की। लेकिन अब हमारी सरकार ने यहां मखाना बोर्ड के गठन का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के कुशासन का नुकसान पूर्णिया के लोगों को उठाना पड़ा। लेकिन अब स्थिति बदल रही है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जब तक हर गरीब को पक्का घर नहीं मिल जाती, तब तक मोदी रुकने वाला नहीं है, हम लोग 3000 नए घर बनाने जा रहे हैं।
राजद और कांग्रेस पर पीएम का तीखा हमला
इसके बाद प्रधानमंत्री ने घुसपैठियों पर बोलते हुए कहा कि देश में जो भी घुसपैठिया है, उसे बाहर जाना ही होगा। घुसपैठ पर ताला लगाना एनडीए की पक्की जिम्मेदारी है। जो इन लोगों को बचाने में जुटे है, उन्हें बता दूं कि भारत में भारत का कानून चलेगा। घुसपैठियों की मनमानी नहीं। पीएम का इशारा विपक्ष की तरफ था जो अल्पसंख्यक वोटबैंक के चक्कर में इस बड़ी समस्या से आंखें मूंदे रहते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिहार की तुलना बीड़ी कर रही है। ये लोग बिहार को आगे बढ़ता नहीं देख सकते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी के राज में हत्या, बलात्कार जैसी घटनाएं आम थी। वहीं अब एनडीए की सरकार में महिलाएं जीविका दीदी और ड्रोन दीदी बन रही हैं। आरजेडी -कांग्रेस के लिए अपने परिवार की चिंता ही सबसे बड़ा काम है। लेकिन मोदी के लिए जनता ही उसका परिवार है। इसलिए मैं कहता हूं… सबका साथ, सबका विकास।
मुख्यमंत्री नीतीश पीएम का किया स्वागत
पीएम मोदी से पहले सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी ने बजट में बिहार वासियों के लिए बहुत कुछ दिया। अब पीएम मोदी देश के साथ-साथ बिहार के लिए भी बहुत काम कर रहे हैं। यह बहुत खुशी की बात है कि वह पूर्णिया पधारे हैं। मुख्यमंत्री ने रैली में आए लोगों से खड़े होकर पीएम मोदी का स्वागत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी ने बिजली, रेलवे, नगर विकास से संबंधित 12 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। चार नई ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई और राज्य को 40000 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। इससे बिहार को बहुत फायदा होगा। पूर्णिया एयरपोर्ट के बनने से लोगों को काफी सहुलियत होगी। इन योजनाओं के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं।
सीएम नीतीश ने कहा कि अब पूर्णिया एयरपोर्ट के कारण देखिए इस क्षेत्र के लोगों को कितना फायदा मिलता है। इसके बाद नीतीश ने लालू-राबड़ी राज पर हमला बोलते हुए कहा कि 2005 से पहले कोई काम नहीं हुआ था। पहले की सरकार ने कोई काम नहीं किया। बीच में यह लोग गड़बड़ करने की कोशिश कर रहे थे। अब गड़बड़ करने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता है। यहां पर सब काम हुआ और आगे भी होगा। उन्होंने दोहराया कि सीएम नीतीश ने कहा कि चुनाव से पहले तक 50 लाख से ज्यादा नौकरी और रोजगार हो जाएगा। अगले 5 सालों में एक करोड़ से ज्यादा नौकरी, रोजगार देंगे।