नीतीश सरकार में नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार पर दरभंगा के जाले में एक लोकल यूट्यूबर की पिटाई का आरोप लगा है। मामला जाले विधानसभा क्षेत्र के रामपट्टी गांव का है जहां मंत्री एक परिवार में हुई मौत पर संवेदना जताने के लिए वहां पहुंचे थे। इसी दौरान स्थानीय यूट्यूबर दिलीप कुमार साहनी उर्फ दिवाकर ने गांव की समस्या को लेकर मंत्री जी से तीखे सवाल पूछ लिये। इसपर मंत्री कथित रूप से आपा खो बैठे और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर यूट्यूबर की पिटाई कर दी। इसके बाद इस मामले को लेकर तब सियासत गरमा गई जब जानकारी मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना से दरभंगा पहुंच गए और यूट्यूबर के साथ सिंहवाड़ा थाने जाकर उन्होंने मंत्री और उनके सहयोगियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी।
जानकारी के अनुसार दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत राजो पंचायत स्थित रामपट्टी सहनी टोल में भाजपा की ओर से रविवार की देर शाम कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी कार्यक्रम के दौरान यूट्यूबर ने मंत्री जीवेश मिश्रा से गांव की सड़कों की बदहाली और विकास कार्यों पर सवाल उठाए। इस दौरान यूट्यूबर द्वारा बार-बार सवाल-जवाब से माहौल गरमा गया और अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान धक्का-मुक्की और मारपीट की नौबत आ गई। इस दौरान मंत्री के एस्कॉर्ट वाहन का शीशा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
पीड़ित यूट्यूबर दिलीप साहनी का कहना है कि सवाल पूछने पर मंत्री द्वारा उन्हें मारा-पीटा गया, कपड़े फाड़ दिए गए और मोबाइल भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सूचना मिलते ही सिंघवाड़ा थानाध्यक्ष और एसडीपीओ शुभेंद्र कुमार सुमन मौके पर पहुंचे और माहौल को शांत कराया। इसबीच इस घटना को लेकर आज सोमवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद सुप्रीमो लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने सरकार और उसके मंत्रियों के आचरण पर गंभीर सवाल उठाए। यूट्यूबर दिलीप सहनी पिटाई प्रकरण में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव केस दर्ज कराने खुद थाने पर पहुंच गए। पीड़ित यूट्यूबर को न्याय नहीं मिलने पर उन्होंने आन्दोलन की चेतावनी भी दी।