भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार में एक रैली के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और उसके नेतृत्व पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बिहार ने दो दौर देखे हैं – एक जब राज्य में अराजकता, अपहरण और फिरौती का माहौल था, और दूसरा दौर आज है, जब राज्य विकास की राह पर चल पड़ा है। नड्डा ने कहा कि पहले के समय में इंजीनियर, व्यापारी और प्रोफेशनल लोग बिहार वापस लौटने से डरते थे।विश्वविद्यालयों में समय पर परीक्षा नहीं होती थी, और सरकार का नजरिया इतना पिछड़ा था कि सड़क इसलिए नहीं बनती थी ताकि पुलिस जल्दी न पहुंच सके।
लालू प्रसाद यादव के द्वारा प्रवासी मजदूरों को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हए नड्डा ने कहा इसे प्रवासी मजदूरों की पीड़ा का मज़ाक बताया और पूछा कि इतने वर्षों तक बिहार को बर्बादी की ओर ले जाने के बाद भी क्या RJD ने कभी जनता से माफ़ी मांगी? जेपी नड्डा ने तेजस्वी यादव की सरकार को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को दो बार सरकार चलाने का मौका मिला, लेकिन उनकी कार्यशैली में तालमेल की कमी रही। खासतौर पर स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं जमीनी स्तर पर नहीं पहुंच पाईं।
उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई दिशा पकड़ी है। भारत आज दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है, और अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं भारत की तारीफ कर रही हैं। नड्डा ने बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी की तारीफ करते हुए कहा कि GST सुधारों में उनकी अहम भूमिका रही है। उन्होंने रक्षा, रेलवे, हवाई सेवा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया।
– रेलवे में अब तक 144 वंदे भारत ट्रेनें चलाई गई हैं, जिनमें 20 बिहार से जुड़ी हैं।
– राज्य में 98 आधुनिक रेलवे स्टेशन बन रहे हैं।
– पटना एयरपोर्ट पर 12,000 करोड़ का प्रोजेक्ट चल रहा है।
– दरभंगा में दूसरा AIIMS बन रहा है, जो उत्तर और दक्षिण बिहार के साथ नेपाल तक के लोगों को फायदा देगा।
अपने भाषण के अंत में नड्डा ने कहा कि बिहार की जनता समझ चुकी है कि किसने सिर्फ अराजकता फैलाई और किसने विकास किया। उन्होंने कहा कि राज्य को ऐसे नेताओं की जरूरत है जो विकास को प्राथमिकता दें, न कि उसे रोकने की सोच रखें। यह बयान आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें पार्टी फिर से RJD के ‘जंगलराज’ की याद दिलाकर एनडीए सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रख रही है।