नवादा : जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस को मदद करना पूरे परिवार के लिए महंगा सौदा साबित हुआ। आंती गांव के आशुतोष कुमार और उनके परिवार पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में परिवार के दो सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये। ज़ख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमले का मुख्य कारण आशुतोष ने मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिया था। सीसीटीवी फुटेज सौंपने से बदमाशों में नाराजगी थी। सूचना पुलिस को दी गयी है। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने अग्रेत्तर कार्रवाई आरंभ कर दी है।
भईया जी की रिपोर्ट