नवादा : जिले के हिसुआ-गया जी पथ पर सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गुमटी के पास कार और बाइक की टक्कर में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ज़ख्मी को बेहतर इलाज के लिए पटना स्थानांतरित किया गया है। मृतका की पहचान अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के जलालपुर गांव की रहने वाली शकुंतला देवी (70) व जख्मी सत्येंद्र कुमार के रूप में की गयी है।
दोनों गयाजी में संबंधी के अंतिम अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। इसी बीच उनकी टक्कर कार से हो गयी। स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि जख्मी को बेहतर इलाज के लिए पटना स्थानांतरित कर दिया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। कार चालक वाहन के साथ फरार होने में सफल रहा।
भईया जी की रिपोर्ट