प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां हीराबेन को लेकर राजनीतिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। राहुल—तेजस्वी की यात्रा के दौरान दरभंगा में मंच से पीएम मोदी को मां की गाली देने का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि अब पीएम मोदी और उनकी मां के एआई वीडियो पर सियासी घमासान छिड़ गया है। बीजेपी ने बिहार कांग्रेस पर पीएम मोदी की मां के अपमान का आरोप लगाया है। वहीं एनडीए घटक दलों की महिला नेत्रियों ने कांग्रेस से वीडियो डिलीट करने की मांग की है। ये वीडियो बिहार कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में पीएम मोदी और उनकी मां दिख रही हैं। कांग्रेस के इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस वीडियो को पीएम की मां, महिलाओं और गरीबों का अपमान बताते हुए कांग्रेस की निकृष्ट सोच करार दिया।
इधर दिल्ली में बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने इस वीडियो को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक बार फिर पीएम मोदी की मां का अपमान कर रही है। यह अब गांधी की कांग्रेस नहीं रही। यह ‘गालियों की कांग्रेस’ बन गई है। बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस को इस वीडियो को लेकर शर्म आनी चाहिए। उन्होंने एक बार फिर पीएम मोदी की मां, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं, उनका अपमान किया है। कांग्रेस के नेताओं को इस वीडियो के लिए माफी मांगनी चाहिए। उधर कांग्रेस ने भी इस विवाद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस ने कहा कि इस मुद्दे का जानबूझकर राजनीतिकरण किया जा रहा है। ऐसा करना सही नहीं है।
दरअसल बिहार कांग्रेस ने जो एआई वीडियो जारी किया है उसमें पीएम मोदी को सोते हुए दिखाया गया है। इसी दौरान पीएम मोदी की मां आती हैं और उन्हें डांटती हैं। इस वीडियो में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया है, उसे लेकर ही विवाद हो रहा है। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इसे लेकर एक ट्विट में कहा कि इससे कांग्रेस की गिरी हुई सोच का पता चलता है। उनका यह कृत्य देश की हर मातृशक्ति का अपमान है। पीएम की माता जी का निधन हो चुका है। लेकिन कांग्रेस का यह गिरा हुआ स्तर यह दिखाता है कि उनके लिए कोई संस्कार मायने नहीं रखता। इसी तरह केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भी इसे पीएम की मां का अपमान बताते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद ने यह तय कर लिया है कि वे नहीं सुधरेंगे। लेकिन बिहार की जनता उन्हें आगामी चुनाव में सुधार देगी और इस अपमान का जवाब देगी।
विदित हो कि पिछले महीने जब राहुल गांधी इंडिया गठबंधन के अन्य सहयोगियों के साथ बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे थे तो उस दौरान दरभंगा में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था।. इस घटना के बाद बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया था। इस घटना के सामने आने के बाद पीएम मोदी ने भी कांग्रेस और राजद पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि मेरी मां अब इस दुनिया में नहीं हैं। राजनीति से कोई लेना-देना न होने के बावजूद भी मेरी मां को कांग्रेस-राजद के मंच से घिनौनी गालियां दी गईं। यह बेहद दुखद, दर्दनाक और व्यथित करने वाली बात है। उधर पीएम मोदी और उनकी मां का एआई वीडियो बनाने के मामले को लेकर पद्मश्री मथुरभाई सवानी ने पीएम मोदी एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने ऐसे वीडियो पर आपत्ति जताते हुए टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग की बात कही है।