पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार कारोबार का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने एक अपराधी को मौके से गिरफ्तार किया, जबकि उसका एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक पिस्टल, कट्टा, 45 जिंदा कारतूस (7.65MM), हथियार बनाने के उपकरण, एंड्रॉइड मोबाइल फोन (लावा कंपनी का) और ₹9700 नगद बरामद किया गया है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई 9 सितम्बर 2025 की रात करीब 8:30 बजे की है। खाजेकलां थाने के अपर थानाध्यक्ष विधानंद वर्मा को सूचना मिली थी कि नून का चौराहा स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के पास एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियार और कारतूस के साथ मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गश्ती दल के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और एक अपराधी को रंगे हाथों पकड़ लिया।
गिरफ्तार अपराधी की पहचान
गिरफ्तार युवक की पहचान खाजेकलां थाना क्षेत्र के नून का चौराहा निवासी स्वर्गीय मोहम्मद परवेज आलम के पुत्र मोहम्मद आजाद उर्फ सोनू के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और फरार साथी की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस का मानना है कि यह कार्रवाई अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता है। मामले की जांच जारी है और जल्द ही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।