नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने ऐसा खेल रच रखा था कि पूरा इलाका दहल सकता था! लेकिन पुलिस की जबर्दस्त सतर्कता ने बड़ा कांड होने से पहले ही अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। नारदीगंज के बुच्ची गाँव में सक्रिय एक अपराधी गिरोह को हथियारों के साथ धर दबोचा। पुलिस की छापेमारी में देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और मोबाइ बरामद हुए हैं।
कैसे पकड़े गए अपराधी?
नारदीगंज थाना को सूचना मिली कि कुछ शातिर अपराधी बड़ी घटना अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर छापा मारकर 4 अपराधियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस की कार्रवाई इतनी तेज़ थी कि अपराधी भाग भी नहीं पाए।
बरामद हथियार और सामान,:- देसी कट्टा – 01,जिंदा कारतूस – 10, मोबाइल – 03
पुलिस ने बरामद सामान को थाने लाकर सुरक्षित कर लिया है। पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे होने की संभावना है।
कांड दर्ज –
नारदीगंज थाना में धारा 25(1-ब)ए, 35/26 के तहत मामला दर्ज कर सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस का कहना है कि गिरोह के और भी लोगों तक पहुँचने के लिए जाँच तेज़ कर दी गई है।
गिरफ्तार अपराधियों का चेहरा हुआ बेनक़ाब
1. संजीत कुमार, पिता– सीतो साव, दक्षिणी बुच्ची
2. अशोक कुमार, पिता– रामचंद्र साव, दक्षिणी बुच्ची
3. रमेश चंद्र साव, पिता– स्व. लाली साव, दक्षिणी बुच्ची
4. प्रमोद कुमार, पिता– स्व. जगदीश साव, दक्षिणी बुच्ची
चारों अपराधी इलाके में दहशत फैलाकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते थे।
पुलिस की चेतावनी:-
पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने साफ शब्दों में कहा – “हम अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शेंगे नहीं। जनता से अपील है कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत सूचना दें। अपराध पर नकेल कसना हमारी पहली प्राथमिकता है।”
भईया जी की रिपोर्ट