नवादा : बिहार स्टेट बार कॉन्सिल के सदस्य श्री मधुसूदन शर्मा न्यायालय के काम से नवादा कोर्ट आने पर जिले के अधिवक्ताओं ने तदर्थ कमिटी द्वारा चुनाव नहीं कराये जाने का मामला उठाया।उन्हें विस्तार से चुनाव नहीं होने से हो रही परेशानियों की जानकारी दी। उन्होंने स्टेट कांउसिल की बैठक नवादा में अधिवक्ताओं को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाने का आश्वासन दिया।
संघ के पूर्व महासचिव संत शरण शर्मा ने बड़े शालनीता से जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव जल्द से जल्द कराने की मांग रखा। संघ की सारी बातें विस्तार से उन्हें बतायी। इसके पहले अधिवक्ताओं ने बुके देकर व माला पहनाकर स्वागत किया। मिलने वाले में अधिवक्ता बिपिन कुमार सिंह, कृष्ण पाण्डेय, चंचल कुमार, संजय सिंह, मो. शमा, मो. हसनैन वाइज आदि शामिल हैं।
भईया जी की रिपोर्ट