नवादा : जिले में शिक्षा का मंदिर उस समय शर्मशार हो गया जब दो स्कूली छात्राओं ने शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा किसी प्रकार की घटना को अंजाम दिया जाय इसके पूर्व पुलिस ने आरोपित शिक्षक को हिरासत में ले लिया। मामला जिले के नेमदारगंज थाना बरेव के एक विद्यालय का है।
विद्यालय की दो छात्राओं ने शिक्षक पर पिछले करीब एक सप्ताह से छेड़छाड़ व इंस्ट्राग्राम पर अश्लील वीडियो भेजने का आरोप लगाया। ग्रामीण छात्राओं की बात सुन उत्तेजित हो गये तथा विद्यालय में हंगामा बरपाने लगे। सूचना बीडीओ व थाने को मिली और दोनों ने पहुंचकर स्थिति की नजाकत को देखते हुए तत्काल आरोपी को हिरासत में ले लिया।
वैसे छात्राओं ने इंस्ट्राग्राम पर भेजे गये अश्लील वीडियो को डिलीट कर दिया है। पुलिस पीड़ित छात्राओं से पूछताछ में जुटी है। वैसे इस प्रकार की कोई नयी घटना जिले में नहीं है। इसके पूर्व भी सरकारी व निजी विद्यालयों व कोचिंग सेंटर में इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी है।
भईया जी की रिपोर्ट