नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के अकौना पंचायत की हजराखाप गांव के बधार में शनिवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 68 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान जवाहर प्रसाद की पत्नी मुनकी देवी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब मुनकी देवी धान खेत में घास निकौनी का काम कर रही थी। अचानक तेज हवा व मेघगर्जन के साथ बारिश आरंभ होने के बाद घर वापस लौट रही थी कि वज्रपात हुआ और उसकी चपेट में आने से घटनास्थल पर मौत हो गयी।
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना अंचल अधिकारी को दी गयी। उन्होंने आपदा के तहत अनुदान राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन परिजनों को दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
भईया जी की रिपोर्ट