नवादा : इस्लाम धर्म के प्रवर्तक मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिवस का पवित्र त्यौहार ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सदर विधायक विभा देवी ने सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों को मुबारकबाद पेश की और नगर के विभिन्न मुहल्लों से निकलने वाले जुलूस में शामिल होकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया। उन्होंने सद्भावना चौक और अंसार नगर मुहल्ले में जुलूस के साथ चल रहे श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर लगा कर अल्पाहार और बोतल बन्द शीतल जल का वितरण किया।
श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से लगाये गए इन शिविरों का उद्घाटन करते हुए विभा देवी ने कहा कि मोहम्मद साहब ऐसे फरिश्ते हुए जिन्होंने इंसानियत को अपने हाथो से गढ़ा। आज उनके बताये हुए रास्ते पर चलने वाले लोग भी फरिश्ते हो जाते हैं। उन्होंने जुलूस का हाथ हिलाकर और नबी का पताका लहराकर स्वागत किया। इसी क्रम में उनका काफिला पुरानी अंसार नगर पहुंचा जहाँ उनके विधायक मद् से स्वीकृत पुस्तकालय भवन का शिलान्यास फीता काट कर किया गया।
इस अवसर पर समाज सेवी अनीश अंसारी समेत सैकड़ों लोगों ने मैडम का स्वागत किया और पुस्तकालय भवन को समृद्ध बनाने की मांग की। विधायक ने कहा कि भविष्य में यह पुस्तकालय एक समृद्ध पुस्तकालय होगा जहाँ युवा पीढ़ी के लिए पठन-पठन की हर चीजें मौजूद होगी। उन्होंने शीघ्र ही भवन निर्माण का निर्देश कार्यकर्ताओं को दिया। नगर परिषद क्षेत्र के बुधौल गाँव में डायरिया के बढ़ते प्रकोप का जायजा विधायक ने लिया और चिकित्सा कैंप में जाकर मरीजों से मुलाकात की। कैंप के चिकित्साकर्मियों को आवश्यक निर्देश देते हुए उन्होंने सदर अस्पताल पहुंचकर सीएस को वस्तुस्थिति से अवगत कराया।
उन्होंने बेहतर इलाज मुहैया कराने का निर्देश देते हुए रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया। काफिले के साथ जिला परिषद उपाध्यक्ष निशा चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव, मनोज सिन्हा समेत, मो नजरूल इस्लाम, वकार युनुस, सैफ, तौसीफ, तौहीद, अरसलान इत्यादि मौजूद थे। दूसरी ओर राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य अफरोजा खातुन ने ईद मिलाद-उन-नबी के पवित्र मौके पर लोगों को बधाई देते हुए पैगम्बर मुहम्मद के नेक रास्ते पर चलने की नसीहत दी।
भईया जी की रिपोर्ट