चुनावी वर्ष में सियासी पारे के चढ़ने के बीच NDA के कल किये गए बिहार बंद पर आज शुक्रवार को लालू और तेजस्वी ने तीखा हमला किया। आज सुबह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के साथ ही जदयू पर भी हमला बोला। लालू ने एक्स पर ट्वीट कर सवाल उठाया कि आखिर क्यों बिहार को विकास की अनदेखी की गई और गुजरात को तरजीह दी जा रही है। उन्होंने केंद्र और बिहार की NDA सरकारों पर कटाक्ष किया कि, ‘ इन लोगों को विक्ट्री चाहिए बिहार में, लेकिन ये NDA वाले फैक्ट्री लगायेंगे गुजरात में…अब ये नहीं चलेगा’। लालू ने आरोप लगाया कि NDA वालों ने बिहार से सत्ता पाने के बावजूद राज्य को निवेश, उद्योग और रोज़गार के मामले में पीछे छोड़ दिया।
लालू ने कहा…ऐ मोदी जी..!
इसके साथ ही लालू यादव ने सोशल मीडिया एक तस्वीर शेयर की जिसमें कृत्रिम मेधा का इस्तेमाल कर पीएम मोदी की तस्वीर लगाकर कर एक पोस्टर बनाया गया है। लिखा है कि “ए मोदी जी, बिहार को नहीं दिया फैक्ट्री, बिहार में अब कभी नहीं मिलेगी विक्ट्री” इस तस्वीर के साथ लालू प्रसाद ने लिखा कि ऐ मोदी जी, आप बिहार चुनाव में जीत तो चाहते हैं लेकिन यहां के विकास के बारे में नहीं सोचकर गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं। यह गुजराती फार्मूला बिहार में नहीं चलेगा। जनता आपकी मनसा जान चुकी है।
बिहार बंद में जमकर गुंडागर्दी
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जहां राज्य सरकार की पुलिस मूकदर्शक बनी रही, वहीं भाजपा और एनडीए वाले खुलेआम बंद के नाम पर गुंडागर्दी करते रहे। तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वाह मोदी जी वाह। काश! रैली की तरह बिहार बंद के लिए भी भाड़े पर लोग बुला लेते। जैसे रैली में पुलिस और प्रशासन पर दबाव देते हैं, ऐसे ही बंद के लिए पुलिस को ही बोल देते वो ही ट्रैफिक रुकवा देते। भाजपाई गुंडों ने सरेआम महिलाओं को पीटा, शिक्षिकाओं को पीटा, गर्भवती महिलाओं को रोका, बुजुर्गों को धक्का दिया, छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया, बच्चों को स्कूल जाने से रोका, एम्बुलेंस को रोका, शहीद के परिजनों को पीटा लेकिन फिर भी यह नकारे लोग पंचायत तो छोड़िए एक वार्ड तक बंद नहीं करा पाए! धिक्कार है।