नवादा : जिला एवं सत्र न्यायाधीश के स्थानांतरण पर न्यायालय परिसर में विदाई समारोह आयोजित किया गया। मौके पर उपस्थित न्यायिक अधिकारियों व न्यायिक कर्मचारियों ने उन्हें विदाई दी। इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव संत शरण शर्मा ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री शर्मा ने कहा कि जिला व अपर सत्र न्यायाधीश आशुतोष कुमार झा के कार्यकाल में बार व बेंच के बीच मधुर संबंध रहा।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशुतोष कुमार झा ने कहा कि स्थानांतरण ड्यूटी का हिस्सा है। इनकी विदाई ने न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ताओं को भावुक कर दिया। उपस्थित गणमान्य व्यक्ति ने कहा ऐसा महसूस हो रहा है, जैसे वे अपने परिवार से बिछड़ रहे हों। न्यायाधीश आशुतोष कुमार झा का न सिर्फ व्यवहार न्यायालय पदाधिकारी के लिए बल्कि अधिवक्ताओं, एवं आमजनो से भी बेहद सौम्य और मधुर सम्वन्ध रहा। इसके साथ ही श्रीमती शिल्पी सोनीराज ने जिला सत्र न्यायाधीश का पदभार ग्रहण किया।
भईया जी की रिपोर्ट