नवादा : जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 फौदी साव गली में जमीन विवाद का एक मामला सामने आया है। 4 सितंबर की मध्यरात्रि को पुलिस को सूचना मिली कि एक बुजुर्ग अपने गोतिया परिवार के साथ जमीन को लेकर विवाद कर रहा है और उसके पास हथियार है।
सूचना के आलोक में पहुंची 112 की टीम ने मौका एक वारदात के पूर्व गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के क्रम में कट्टा व 10 जिंदा कारतूस बरामद होते ही थाना लाया। गिरफ्तार की पहचान तनिक सिंह के रूप में की गयी है। वह उक्त वार्ड का स्थायी निवासी है।थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
भईया जी की रिपोर्ट