नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बीघा संकुल चिरैला के शिक्षक सह चिरैला संकुल सीआरसी पंकज कुमार के स्थानांतरण सदर प्रखंड क्षेत्र के उमवि पौरा होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
नवचयनित प्रधान शिक्षिका मंजू कुमारी की अध्यक्षता व संचालन राकेश कुमार ने किया।शिक्षक पंकज कुमार का म वि चिरैला के समन्वयक और बीघा विद्यालय में 18 वर्ष सेवोपरांत उमवि पौरा हो गया।कार्यक्रम में संकुल के सभी विद्यालय से प्रतिनिधि और विद्यालय परिवार ने सम्बोधन में उनके कार्यकाल को सराहा।साथ ही आग्रह किया कि बीघा की ही तरह पौरा के बच्चों और शिक्षकों से स्नेह बनाये रखेंगे।
शिक्षक नेता अजित कुमार के साथ ही मौजूद शिक्षकों ने उनके उज्जवल भविष्य कामना की। उमवि चिरैला के शिक्षक राजीव कु, शिक्षक चंदन कु,राकेश कु, संजय कु, ओंमप्रकाश आर्य, सुधा कुमारी, नीतू कुमारी सिंह ,अनिता कुमारी,पुष्प सिन्हा, रूपाकुमारी आदि विदाई समारोह में उपस्थित रहे।
भईया जी की रिपोर्ट