नवादा : जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय छात्रा संजू कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव घर में फांसी के फंदे से लटका मिला। परिवार ने शव को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पिता छोटेलाल मांझी ने बताया कि संजू प्रतिदिन कोचिंग में पढ़ने जाती थी।
रोशन उसे जबरन कोचिंग से घर ले आया था। लाने गये तो रौशन ने मारपीट किया। छेड़-छाड़ से वह काफी परेशान था। रात में सभी परिवार एक साथ घर में भोजन किया। देर रात अचानक उसकी तबीयत खराब होने की सूचना पर सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष श्रवण राम ने बताया कि मृतका के गले में फांसी लगाये जाने के निशान मिले हैं। प्रथम दृष्टया मामला फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है। मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन के आलोक में अग्रेत्तर कार्रवाई आरंभ की जायेगी।
भईया जी की रिपोर्ट