नवादा : जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में प्रमंडल स्तरीय (अंतर जिला) एवं राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडल) खेल प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला खेल पदाधिकारी श्री रवि जी ने बताया कि वार्षिक खेल प्रतियोगिता आगामी 10 से 13 सितंबर 2025 तक हरिशचंद्र स्टेडियम में आयोजित होगी। इसमें अंडर 14, 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों के खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में नामांकन हेतु सूचित करना सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक खिलाड़ी समय पर भाग ले सकें। साथ ही उन्होंने जिला खेल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि स्टेडियम खेल भवन में फ्लेक्स के माध्यम से अधिसूचना बोर्ड लगाया जाए, जिससे खिलाड़ियों को प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी एवं योजनाओं का लाभ मिल सके। स्टेडियम परिसर की साफ-सफाई और जल निकासी सुनिश्चित करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को दिया गया।
सिविल सर्जन को प्रतियोगिता के दौरान एंबुलेंस, जीवन रक्षक दवाओं के साथ डॉक्टर एवं नर्स की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का आदेश दिया ।प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, बैडमिंटन, क्रिकेट, शतरंज, रग्बी, भारोतोलन, फुटबॉल, खो-खो, ताईक्वाण्डो, योगा, हैंडबॉल, बॉक्सिंग जैसे खेलों में अंडर 14, 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे। खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने एवं सुरक्षा व्यवस्था संधारण हेतु शारीरिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति निर्धारित स्थलों पर की गयी है।
जिला पदाधिकारी ने कहा यह प्रतियोगिता जिले के युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी। इससे न केवल उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास होगा, बल्कि उनके कैरियर निर्माण में भी सहायक सिद्ध होगी। “बैठक में सिविल सर्जन, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ शिक्षा के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट