मुख्यमंत्री नीतीश के बेटे निशांत कुमार की आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीति में एंट्री को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर आज विराम लग गया। सीएम नीतीश के बेहद करीबी जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने साफ कर दिया कि निशांत कुमार फिलहाल सियासत में नहीं आएंगे। हालांकि निशांत के राजनीति में आने को लेकर अभी तक अटकलें लगाई जा रही थीं कि निशांत इस बार बिहार चुनाव लड़ सकते हैं। जदयू के कुछ नेताओं ने तो उन्हें अपने क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऑफर भी दिया था। इसके अलावा निशांत कुमार के पक्ष में पटना में पोस्टबाजी भी खूब हुई थी। लेकिन अब यह क्लियर हो गया है कि सीएम के पुत्र निशांत राजनीति में नहीं आयेंगे।
JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने एक इंटरव्यू में इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि निशांत कुमार की अभी राजनीति में आने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी पूरी तरह से सियासत में सक्रिय हैं और आगामी 2025 का विधानसभा चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि निशांत के राजनीतिक भविष्य को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। संजय झा मुख्यमंत्री के काफी करीबी माने जाते हैं। सीएम नीतीश के बेटे को लेकर दिये उनके इस बयान को आधिकारिक माना जा रहा है।
एक डिजिटल न्यूज़ चैनल के साथ बातचीत में संजय झा ने कहा कि जब तक नीतीश कुमार सक्रिय राजनीति में हैं तब तक निशांत पॉलिटिक्स में नहीं आएंगे। पिछले कुछ महीनों से बिहार की राजनीति में यह चर्चा जोरों पर थी कि नीतीश कुमार अपने बेटे निशांत को सक्रिय राजनीति में ला सकते हैं। खासकर मार्च 2025 में होली समारोह के दौरान निशांत की जेडीयू नेताओं के साथ मुलाकात और फोटो सेशन ने इन कयासों को हवा दी थी। पटना में जेडीयू कार्यालय के बाहर निशांत के स्वागत में लगे पोस्टरों ने भी इन अटकलों को बल दिया। हालांकि, संजय झा ने स्पष्ट किया कि निशांत की फिलहाल राजनीति में आने की कोई योजना नहीं है।