नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखड अंतर्गत रूपौ थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह पंचायत की नीमडीह आहर में डूबकर दो बालकों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों बच्चौं की पहचान नावाडीह गांव निवासी आफताब अंसारी के लगभग 10 वर्षीय पुत्र रहमत अली उर्फ रहमत रजा तथा हबीब खान उर्फ हबू अंसारी के 11 वर्षीय पुत्र कैयान अंसारी उर्फ दुलारू के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे गांव के ही विद्यालय में पढ़ने गया था जहां से वह दोनों गांव स्थित नीमडीह आहर में स्नान करने गया था, जहां अत्याधिक गहरे पानी में चले जाने से दोनों की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चे के शव को नग्नावस्था में आहर से बाहर निकाला। घटना के बाद मृतक के घर एवं गांव में कोहराम मच गया है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना के बाद कौआकोल सीओ मनीष कुमार के निर्देश पर स्थानीय रूपौ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।