नवादा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया। साथ ही, प्रधानमंत्री ने 105 करोड़ रुपये की राशि जीविका निधि में ट्रांसफर की। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण का मुख्य आयोजन जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की उपस्थिति में नगर भवन में किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उनकी सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण के लिए किए गए कार्यों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के विकास के लिए हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है। बिहार का विकास केंद्र सरकार की प्राथमिकता में है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक अन्ने मार्ग स्थित संकल्प से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल से स्वयं सहायता समूह की जीविका दीदियों को लोन की राशि मिलने में सुविधा होगी।
राज्य सरकार ने 1,000 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है, जिसमें से 105 करोड़ रुपये की राशि जीविका निधि के बैंक खाते में आज भेजी जा रही है। यह खुशी की बात है कि इसके लिए आगे केंद्र सरकार भी 110 करोड़ रुपये की सहायता देगी। इससे स्वयं सहायता समूह की जीविका दीदियों को काफी लाभ होगा। इस पहल से ग्रामीण महिलाओं के बीच उद्यमिता विकास को मजबूत करने और समुदाय आधारित उद्यमों के विकास में तेजी आने की उम्मीद है। जिले में 255 स्थलों पर सीधा प्रसारण का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 50,802 जीविका दीदी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं।
मौके पर विधायक विभा देवी, जिला पार्षद अध्यक्षा पुष्पा देवी, नगर पंचायत अध्यक्षा रजौली मांती देवी, अपर समाहर्त्ता डॉ अनिल कुमार तिवारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शंभू शरण पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अमित अनुराग, जिला पंचायत राज पदाधिकारी नवीन कुमार पांडेय, गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार, भू-अर्जन पदाधिकारी नवादा अभय कुमार तिवारी, वरीय उपसमाहर्त्ता अमरनाथ कुमार, डीपीएम जीविका चंदन कुमार सुमन, जीविका निधि के निदेशक मंडल की सदस्य कुमारी उर्मिला चौधरी तथा प्रबंधक संचार राजीव रंजन सहित अन्य पदाधिकारी एवं भारी संख्या में जीविका दीदियां मौजूद थीं।
भईया जी की रिपोर्ट