नवादा : पूर्व श्रम राज्यमंत्री श्री राजबल्लभ प्रसाद के जेल से मुकम्मल रिहाई के बाद जिले का राजनीतिक तापमान अचानक करवट ले लिया है । विगत एक पखवारे के भीतर आधा दर्जन से अधिक सामाजिक धार्मिक एवं राजनीतिक जलसे में लोगों की भीड़ उत्तरोत्तर बढ़ती जा रही है।
सूत्रों की मानें तो यह सिलसिला थमने वाला नहीं है। खास कर नवादा और नारदीगंज प्रखण्ड में प्रति सप्ताह एक-एक बड़े आयोजन करने की योजना है जिसमें हर वंचित समाज को अधिक से अधिक लाभ पहुँचाने की कवायद शुरू होगी। इसी सन्दर्भ में रजौली के एक दिन बाद नारदीगंज प्रखण्ड मुख्यालय स्थित फोर लेन कहुआरा मोड़ के पास विधायक विभा देवी के कार्यालय परिसर में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन सह संवाद कार्यक्रम के बैनर तले नारदीगंज प्रखण्ड के कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम की तैयारी की जिसमें हजारों महिला पुरुषों ने अपने प्रिय नेता राजबल्लभ प्रसाद का गगनभेदी नारों के साथ सम्मानित किया।
मंच की अध्यक्षता एवं संचालन समाजसेवी अरविन्द मिश्रा ने किया। मंचासीन अतिथियों में पंचायतवार समाजसेवियों के अलावे सदर विधायक विभा देवी, रजौली विधायक प्रकाशवीर, एमएलसी अशोक कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी और उपाध्यक्ष निशा चौधरी, पूर्व जिला पार्षद मथुरा यादव शामिल थे। अपार जनसमर्थन से गदगद पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद ने कहा कि आज मैं सम्मान लेने नहीं बल्कि बुजुर्गों को सम्मान देने आया हूँ। उन्होंने अपने ऊपर किये गए कई मुकदमों के षड्यंत्रों को उजागर करते हुए स्पष्ट किया कि गंदे लोगों की मानसिकता केवल बेगुनाह लोगों को फंसा कर अपनी काली करतूतों को जारी रखने की होती है ।
उन्होंने कहा कि मैं लालू जी का विरोध नहीं करता हूँ किन्तु जिन गन्दे लोगों से वे घिरे रहते है उसका प्रतिरोध तो डंके की चोट पर करूँगा । नवादा की राजनीति पर उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में जो लोग अच्छा काम किये हैं मेरा समर्थन उन्ही को मिलेगा चाहे वो विभा देवी हों या प्रकाशवीर। मैं आपलोगों से संवाद करके और वस्तुस्थिति जानकर ही कोई निर्णय लूंगा। लगभग 40 मिनट के भाषण में उन्होंने तेजस्वी यादव से पूछे गए सवालों का भी जिक्र किया और कहा की अगर तेजस्वी जी जनवितरण समेत अन्य विभागों में भ्रष्टाचार ख़त्म करने का वादा करें तो मैं सांप छुछुंदर , गेहुमन करैत अजगर जिसको भी टिकट देंगे उसी को समर्थन कर देंगे। उन्होंने सम्मलेन के उत्तरार्द्ध में सैकड़ों बजुर्गों को शॉल और बुक्के देकर सम्मानित किया। सम्मेलन को शम्भू मालाकार, दीपू यादव, छोटेलाल यादव, रामलखन यादव, नंदकिशोर बाजपेयी, सुनील मुखिया समेत दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।
भईया जी की रिपोर्ट