स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2025 की मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। परीक्षा 13 सितंबर को सुबह की शिफ्ट में होगी। यह परीक्षा उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए है जिन्होंने हाल ही में हुई प्रीलिम्स परीक्षा पास की है। बैंक जल्द ही एडमिट कार्ड और जरूरी निर्देश अपनी वेबसाइट sbi.co.in पर जारी करेगा।
बता दें, प्रीलिम्स परीक्षा 2, 4 और 5 अगस्त को आयोजित की गई थी और परिणाम 1 सितंबर को आए थे। इस भर्ती अभियान के तहत 541 पदों पर नियुक्ति होगी। मुख्य परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को आगे इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन और साइकोमेट्रिक टेस्ट में शामिल होना होगा। मुख्य परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है — हर गलत जवाब पर 1/4 अंक काटे जाएंगे।