नवादा : जिले के रोह प्रखंड क्षेत्र के रूपौ गांव के जवान गुड्डू कुमार के आकस्मिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। गुड्डू पिछले नौ महीनों से लखनऊ में इलाजरत थे। गुरुवार को उनके निधन की खबर जैसे ही गांव पहुंची, माहौल गमगीन हो गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार 2009 में भारतीय सेना में भर्ती हुए गुड्डू राजस्थान के जैसलमेर में तैनात थे। उनका पार्थिव शरीर जैसे ही पैतृक गांव पहुंचा, अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में ग्रामीण और शुभचिंतक उमड़ पड़े।
आर्मी बटालियन ने पूरे सैन्य सम्मान के साथ सलामी दी। अंतिम यात्रा के दौरान “गुड्डू अमर रहे” के नारों से वातावरण गूंज उठा। गुड्डू के छोटे भाई मनीष कुमार ने नम आंखों से अपने बड़े भाई को अंतिम विदाई दी। मनीष वर्तमान में उधमपुर में सेना में तैनात हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। ग्रामीणों ने कहा कि गुड्डू की शहादत से गांव और समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने गुड्डू को एक साहसी और अनुशासित जवान के रूप में याद किया।
भईया जी की रिपोर्ट