नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थानाध्यक्ष पद पर संगीता कुमारी ने पदभार संभाल लिया है। बता दें कि इससे पूर्व थानाध्यक्ष मोहन कुमार पदस्थापित थे। उनके गया जी स्थानांतरण के बाद एसपी के आदेश पर नवनियुक्त थानाध्यक्ष ने थाने में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम क्राइम कंट्रोल उनकी पहली प्राथमिकता होगी। असामाजिक तत्व तथा माहौल को बिगाड़ने वाले को कभी बख्शा नहीं जाएगा।
आम नागरिकों को इंसाफ मिले, उनका भरपूर सहयोग रहेगा। किसी भी घटना को कानून हाथ में लेकर अंजाम देना जिससे भाईचारा कानून-व्यवस्था बिगड़ जाए वैसे लोगों को बख्सा नही जायगा। सिरदला बाजार बस स्टैंड, लौंद बस स्टैंड, बरदाहा, सुखनर, मुरली बाजार के बस स्टैंड को दुरुस्त करने का काम करेंगे। स्टेट हाइवे 70 के दोनों किनारे मकान निर्माण को लेकर रखे गये सामग्री को लेकर कानूनी कार्रवाई किया जायगा। मौके पर थाने में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
भईया जी की रिपोर्ट