नवादा : जिले के रजौली अनुमण्डल मुख्यालय बाजार बांके मोड़ स्थित फुलवरिया जलाशय ढाबा के निकट विशाल पंडाल में पूर्व श्रम राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद की विशाल जनसभा में जिला समेत बिहार के 1985 के बाद के राजनितिक हलचल एवं उससे जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों का पूरा व्योरा प्रस्तुत किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता सम्मान समारोह सह संवाद सम्मेलन के बैनर तले आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व श्रम राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद ने अपने राजनितिक प्रतिरोधियो को करारा जबाब प्रमाणिकता के साथ दिया।
खास बात ये रही कि ऐतिहासिक तथ्यों के प्रमाण के रूप में कई बड़ी बड़ी तस्वीरों को जनता के सामने प्रस्तुत किया गया जिसमें पूर्व मुख्य मंत्री लालू प्रसाद एवं श्रीमती राबड़ी देवी को हर परस्थितियों में राजबल्लभ प्रसाद ने साथ निभाया था और बदले में उन्हें अनर्गल आरोपों का सामना करना पड़ा। एक घण्टा 10 मिनट के जंबो भाषण में राजबल्लभ प्रसाद ने 70 पार बुजुर्गों के संस्मरण को उदाहरण बनाते हुए स्पष्ट किया कि मेरा परिवार लालू प्रसाद या उनकी पार्टी के रहमोकरम पर राजनीति नहीं किया है बल्कि जनता का भरोसा जीतकर और उनकी आकांक्षाओं पर खरा उतर कर राजनीति किया है।
उन्होंने कौशल यादव के षड्यंत्रों का खुलासा करते हुए कहा कि मेरी जनसेवा निडरता और वंचितों के प्रति अतिरिक्त आकर्षण से घबरा कर हत्या जैसे संगीन मामले में केश किया गया। लालू प्रसाद के समक्ष कबूलनामे के बावजूद कौशल यादव एवं उसके चट्टे-बट्टे ने कोर्ट में गवाही दी किन्तु कोई भी मुकदमा अदालत में नहीं ठहर सका। अंत में षड्यंत्रकारियों ने ऐसे मुकदमे में फंसाया जिसमें जमानत तक कोई गुंजाईश नहीं हो। उन्होंने खुलासा किया कि एक महिला को आगे खड़ा कर घृणित आरोप के तहत मुझे जेल भेजा गया। इसके लिए छह लाख रूपये कथित पीड़िता को दिए गए । यहां तक कि गवाही के समय भी एक करोड़ का भुगतान किया गया, किन्तु आखिर में सत्य की जीत हुई और षड्यंत्रकारियों का मुंह काला हुआ।
उन्होंने रजौली में तथाकथित भूपतियों के आतंक को समाप्त करने की किस्से भी शेयर किये और उस समय के पीड़ित लोगों को जो अब बुजुर्ग हो गए हैं उन्हें सामने लाकर खड़ा कर दिया। अपने भाषण में राजबल्लभ प्रसाद ने जिले के राजनितिक भविष्य को भी इशारे में व्यक्त कर दिया और स्पष्ट किया कि मेरा समर्थन उन्हीं प्रत्याशियों को मिलेगा जो जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरा हो चाहे वह किसी जाति धर्म या समुदाय का क्यों न हो। नवादा में षड्यंत्रमुक्त और स्वच्छ राजनीति होगी। कार्यक्रम के उत्तरार्द्ध में पूर्व मंत्री ने 70 पार के सैकड़ो बुजुर्गों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया।
मंच पर स्थानीय विधायक प्रकाशवीर, नवादा विधायक विभा देवी, एमएलसी अशोक कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी एवं उपाध्यक्ष निशा चौधरी ने भी राजबल्लभ प्रसाद के सामाजिक एवं राजनितिक अवदानों की प्रशंसा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता बालकृष्ण यादव ने की जबकि संचालन गौतम कुमार ने किया। सम्मानित होने वाले बुजुर्गों में मथुरा पासवान सेवा निवृत नाजिर, शिक्षाविद् अवधेश कुमार, कुलदीप यादव, राजेन्द्र पाण्डेय, जितेंद्र लाल, मिश्री यादव, उमेश राजवंशी, रामस्वरूप यादव, बिंदु बाबू, श्यामसुन्दर साव, लक्षमण कुशवाहा, दीनदयाल शर्मा, सुरेश यादव इत्यादि शामिल थे।
भईया जी की रिपोर्ट