नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली जांच चौकी पर उत्पाद पुलिस ने एक बस पर लदे साड़ियों के बंडल में छुपाकर ले जाया जा रहे 102 लीटर विदेशी शराब व बियर जब्त किया है। शराब बरामदगी के बाद बस की जब्ती किए जाने के साथ-साथ बस चालक, कंडक्टर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया। शराब की खेप को बंगाल और झारखंड समेत दूसरे राज्यों से बिहार में पहुंचाने के लिए तस्कर विभिन्न प्रकार के तरीके अपनाते रहते हैं, किंतु उत्पाद पुलिसं की मुस्तैदी और गुप्तचरों की मदद से शराब तस्करों के मनसूबों पर पानी फेर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में एक दिन पूर्व उत्पाद पुलिस ने एक बस से प्लास्टिक के रोल में रहे 250 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था।
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि जांच चौकी पर उत्पाद इंस्पेक्टर अमृत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में झारखंड की ओर से आनेवाली प्रत्येक वाहनों की सघन जांच की जा रही है। उत्पाद एसआई प्रवीण कुमार ने कोलकात्ता से बिहार जाने वाली बस बंगाल टाइगर पर लदे साड़ियों के चार बंडल से 6 पेटी शराब एवं 4 पेटी केन बियर बरामद किया। जब्त शराब में 750 एमएल का 36 बोतल रॉयल स्टेग और 36 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड एवं 500 एमएल का 96 केन बियर शामिल है। शराब व बियर को बोरा में बंद रद्दी साड़ियों के बीच थर्माेकोल डालकर बीच में रख कर ले जाया जा रहा था।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बरामद शराब के बारे में पूछताछ किए जाने पर पता चला कि बस चालक, कंडक्टर एवं खलासी की मिली भगत से कोलकाता के एक एजेंट के द्वारा लोड किया गया था। शराब व बियर के साथ साथ बस को जब्त किया गया एवं तीन बस स्टाफ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में बस चालक नवादा के इस्लाम नगर निवासी अयूब खान के पुत्र कमरू खान, खलासी कोलकाता के हावड़ा थाना क्षेत्र निवासी अब्दुल रउफ के पुत्र हैदर अली एवं खलासी नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र निवासी मो सुबहानी के पुत्र मो. मुस्ताक खान शामिल है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब, बियर और बस के अलावा गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध नई उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
भईया जी की रिपोर्ट