अरवल -जिले में खाद का किल्लत व कालाबाजारी सहित किसानों की समस्याओं को लेकर भाकपा माले व किसान सभा की ओर से जिला कृषि पदाधिकारी का घेराव करेगी।इसकी तैयारी को लेकर अरवल व कलेर प्रखंड की बैठक की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा माले के जिला सचिव कामरेड जितेंद्र यादव ने कहा कि किसानों ने अपने खून पसीने जलाकर बीज बोया हैऔर आज खाद के लिए दुकान – दुकान ठोकरे खा रही है।किसान परेशान है।
कहीं पर सरकारी खाद नहीं मिल रहा है। निजी दुकानों में महंगे दामों पर खाद बेचा जा रहा है। यहां के प्रशासन कालाबाजारी पर खुली छूट दे रखी है। किसानों की समस्याओं को लेकर कोई चिंता नहीं है। इन्हीं सब सवालों को लेकर 4 सितंबर 2025 को किसान सभा और भाकपा माले जिला कृषि पदाधिकारी का घेराव करेगी। सभी किसान भाईयों इस इस आंदोलन में भाग लेने की अपील की गई है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट