अरवल – जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह- जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव के निदेश के आलोक में लगातार अरवल विधानसभा क्षेत्र एवं कुर्था विधानसभा क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं के द्वारा मतदान जागरूकता के तहत महिला संवाद विभिन्न प्रखण्डों मैं आयोजित किया जा रहा है इसके तहत कलेर, कुर्था एवं अरवल में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बताया गया कि 01 अगस्त 2025 को प्रकाशित मतदाता प्रारूप के संबंध में बताते हुए आम नागरिकों से अपील भी की जा रही है कि यदि किसी भी कारण वश किसी योग्य मतदाता का नाम प्रारूप में सम्मिलित नहीं है तो इसके लिए प्रपत्र 06 के साथ उपर्युक्त घोषणा पत्र और जरूरी दस्तावेज जमा करें। अगर 01 जुलाई 2025 तक 18 वर्ष के हो चुके है या 01 अक्टूबर 2025 तक हो जायेंगे, तो फॉर्म 06 के साथ घोषणा पत्र जमा कर नाम जुड़वाएँ।
इस दौरान मतदाताओं को चुनाव की प्रक्रिया एवं उनसे होने वाले विकास की महता को बताया। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हेल्प लाईन नं0- 1950 पर कॉल करें। मतदाता अपनी इपिक संख्या या अन्य विवरण डालकर voters.eci.gov.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट