नेपाल के रास्ते बिहार में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों के घुसने की खबर है। इसको लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। अलर्ट में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में आतंकियों की घुसपैठ से हाई वैल्यू टार्गेट पर हमले का आतंकी खतरा बढ़ गया है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में घुस चुके हैं। इनकी पहचान हसनैन अली, आदिल हुसैन और मोहम्मद उस्मान के रूप में की गई है। इनमें हसनैन अली रावलपिंडी, आदिल हुसैन उमरकोट और मो. उस्मान पाकिस्तान में बहावलपुर का रहने वाला है।
इसी माह बिहार में किया तीनों ने प्रवेश
बताया जाता है कि ये तीनों आतंकी अगस्त के दूसरे हफ्ते में काठमांडू पहुंचे थे और वहीं से पिछले हफ्ते नेपाल बॉर्डर पार करके बिहार में दाखिल हुए हैं। बिहार में आतंकियों की एंट्री की खबर मिलते ही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस मुख्यालय के साथ-साथ वरीय पदाधिकारी भी एक्शन मोड में आ गए हैं। बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से इन तीनों आतंकियों की स्केचनुमा तस्वीर भी जारी की गई है। इनके पासपोर्ट से संबंधित जानकारी सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों से साझा की गई है। बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए आतंकी गतिविधि पर लगातार पुलिस मुख्यालय की नजर है।
अगस्त के दूसरे सप्ताह पहुंचे काठमांडू
इन आतंकवादियों द्वारा देश के किसी हिस्से में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की आशंका जताई गई है। लेकिन सुरक्षा एजेंसियां बिहार चुनाव पर खास फोकस रख रही हैं क्योंकि कुछ ही माह में चुनीवी गहमागहमी शुरू होने वाली है और इस दौरान पीएम समेत देश के कई बड़े नेताओं का चुनावी प्रचार दौरा शुरू होने वाला है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के खुफिया तंत्र को सक्रिय कर सूचना संकलन करने और संदिग्ध आतंकियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई का निर्देश दिया है। खासतौर पर नेपाल से सटे बिहार के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। सीमावर्ती जिलों में सर्च ऑपरेशन भी तेज कर दिए गए हैं।