नवादा : जिले में चलाये जा रहे राजस्व महाभियान में लगातार बरती जा रही अनियमितता को ले भूस्वामियों का ग़ुस्सा फूटता नजर आ रहा है। घर घर जमाबंदी वितरण के बजाय बिचौलियों के हाथों एक स्थान पर बैठकर वितरण किये जाने से भूस्वामियों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। ताज़ा मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली की है। राजस्व महा अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुरहेना प्रखंड रजौली में जमाबंदी प्रति सही तरीके से न बांटने के चलते काफी हगामा किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत मुरहेना के ग्राम चमोथा में राजस्व महाभियान के तहत दिनांक 26 अगस्त 2025 से जमाबंदी इंटरनेट का वितरण चल रहा है। ग्राम चमोथा बड़ी बस्ती है जो चार टोला में विभक्त है। सिर्फ एक कर्मचारी जमाबंदी रसीद बांटने के लिए दोपहर 12:00 आते हैं और 3:00 बजे शाम चले जाते हैं । लोग अपना अपना जमाबंदी लेने के लिए उत्सुक है और काफी भीड़ हो जाती है। ग्रामीण जब आपत्ति करते हैं की आप 10:00 बजे आयें तो उन लोगों का कहना है की बांटने का कोई समय नहीं है हम 2:00 बजे भी आएंगे और 3:00 बजे चले जाएंगे हमें कोई नहीं बोल सकता। मेरा मर्जी। 27 अगस्त दिन बुधवार को भी पर्ची वितरक 12:00 बजे दिन में आए।
ग्रामीणों का जमावड़ा बहुत काफी था इस पर वार्ड सदस्य वार्ड नंबर पांच के मोहम्मद सिद्दीक एवं अन्य ग्रामीणों ने पर्ची वितरक को समझाया की आप सुबह में आया कीजिए। चार टोला का गांव है। गांव बहुत बड़ा है भीड़ हो जाता है तब उनके द्वारा कहा गया कि मेरा मर्जी मुझे जब फुर्सत मिलेगा मै आऊंगा इस पर ग्रामीणों में आक्रोश आ गया एवं तू तू में में होने लगा और पर्ची वितरक मौका देखकर वहां से फरार हो गया। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि ग्रामीणों का कितना आक्रोश है और पर्ची वितरण का व्यवस्था कितना गड़बड़ है। जबकि सरकार का आदेश है कि घर-घर जाकर पर्ची का वितरण किया जाए। फिर भी इस तरह का रवैया यहां चल रहा है।
भईया जी की रिपोर्ट