नवादा : जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के ओढ़नपुर गांव में तकरीबन बारह से अधिक वर्षों से बने प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का भवन ध्वस्त कर भूमाफिया ने कब्जा कर लिया है। विऱोध करने पर न केवल मारपीट किया गया बल्कि मोबाइल पर हत्या की धमकियां दी जा रही है। धमकी से संबंधित वीडियो वायरल हो रहा है। इस बावत समाहर्ता को आवेदन देकर मामले की जांच कर भूमाफिया के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगायी है।
ग्रामीण मनोज कुमार समेत अन्य का आरोप है कि ओढ़नपुर गांव में खाता नम्बर 355 प्लाट नम्बर 1093 पर तकरीबन बारह से अधिक वर्षों पूर्व प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण कराया गया था। उक्त भवन को पथरा इंग्लिश गांव के सुधांशु व पिंटू पिता विमलेश सिंह द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।
विरोध करने पर मारपीट किया गया। डायल 112 के पहुंचने के बाद दोनों भाई व उनके साथ रहे अन्य तकरीबन बारह से अधिक असामाजिक तत्व फरार होने में सफल रहे। और तो और मोबाइल पर विरोध करने पर हत्या की धमकी दी। मनोज समेत ग्रामीणों ने समाहर्ता को आवेदन देकर भूमाफिया पर कार्रवाई सुनिश्चित कर भवन निर्माण की राशि वसूल उक्त भूमि पर नया भवन निर्माण कराने की गुहार लगायी है।
भईया जी की रिपोर्ट