बिहार में राहुल-तेजस्वी की वोट अधिकार यात्रा में प्रियंका गांधी के बाद अब यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की आज एंट्री हो रही है। अखिलेश यादव आज 27 अगस्त को राहुल-तेजस्वी और प्रियंका गांधी के साथ सीतामढ़ी में वोट अधिकार यात्रा में शामिल होंगे। यहां रुन्नीसैदपुर में उनकी जनसभा भी होगी। लेकिन सियासी हलकों में इसबात की चर्चा चल पड़ी है कि वोट अधिकार यात्रा में इतने बड़े—बड़े और युवा विपक्षी नेताओं के सपोर्ट के बाद भी क्या राहुल और तेजस्वी की नैया बिहार चुनाव में पार लग पाएगी। आज दरभंगा से मुजफ्फरपुर, फिर उसके बाद शाम तक राहुल—प्रियंका और तेजस्वी की यात्रा शाम को सीतामढ़ी पहुंचेगी। वहीं अखिलेश भी यात्रा से जुड़ेंगे और रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 28 अगस्त को ये सभी नेता पुनौराधाम में माता जानकी मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे।
सीतामढ़ी में इन नेताओं की 28 करे रीगा और सुप्पी प्रखंड में जनसभाएं भी होंगी। आज सुबह दरभंगा में यात्रा के 10वें दिन राहुल गांधी के साथ उनकी बहन व केरल के वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी भी जुड़ी दिखीं। वहां खुली जीप पर राहुल और प्रियंका ने लोगों का हाथ हिलाकर समर्थन मांगा। इसके बाद राहुल गांधी एक बुलेट पर सवार हो गए जिस पर उनकी बहन प्रियंका गांधी पीछे सवार हो गईं। राहुल के इस अलग अंदाज को देख महागठबंधन कार्यकर्ताओं का जोश हाई हो गया। फिर उनकी यात्रा यहां से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गई। मुजफ्फरपुर में वोटर अधिकार यात्रा से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी जुड़ेंगे। गायघाट से होते हुए उनकी यात्रा मुजफ्फरपुर में आज शाम प्रवेश करेगी जहां चार विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो का प्रोग्राम है। इसके बाद मतदाता अधिकार यात्रा सीतामढ़ी के लिए रवाना हो जाएगी।
सीतामढ़ी के बाद राहुल—तेजस्वी की यात्रा 30 अगस्त को बक्सर एवं आरा और फिर 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में रैली के बाद समाप्त हो जाएगी। इस वोटर अधिकार यात्रा के दौरान आज दरभंगा और मुजफ्फरपुर के रास्ते में राहुल गांधी, तेजस्वी और प्रियंका एक खुली जीप पर सवार होकर लोगों से मिलते दिखे। राहुल गांधी आज टोपी पहने नजर आए तो तेजस्वी ने गमछा सिर पर रखा हुआ था। इस दौरान राहुल गांधी के साथ प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव, सांसद पप्पू यादव, वाम नेता दीपंकर भट्टाचार्य और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन भी मौजूद रहे।