नवादा : बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना, बिहार, पटना के पत्रांक 41, दिनांक 25.08.2025 के आलोक में जिला मध्याह्न भोजन योजना कर्मचारी संध के बैनर तले जिला स्तर पर कार्यरत जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला समन्वयक, लेखापाल तथा जिला साधन सेवी/प्रखंड साधन सेवी को सम्मानजनक मानदेय/वेतन प्राप्त नहीं होने की स्थिति में दिनांक 26.08.2025 से एक सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल पर जाने के कारण जिले में मध्याह्न भोजन योजना प्रभावित होने की प्रबल संभावना बनी हुई है।
कर्मचारियों का कहना है कि जबतक मानदेय में वृद्धि नहीं होती अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। सूचना संबंधित अधिकारियों को पूर्व में दिए जाने के बावजूद सरकार का ध्यान अबतक नहीं जाने से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होना पड़ा। कर्मचारियों का मानना है कि सरकार ने हर किसी के मानदेय में वृद्धि की लेकिन उनकी ओर देखा तक नहीं। इस प्रकार की दोहरी नीति से मध्याह्न भोजन से जुड़े कर्मचारियों में सरकार के प्रति आक्रोश रहने के कारण अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को खुद सरकार ने विवश कर दिया।
भईया जी की रिपोर्ट