नवादा : मंडल कारा, नवादा में श्रम अधीक्षक श्री सुनील कुमार के सहयोग से ई-श्रम कार्ड निर्माण हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 20 बंदियों का ई-श्रम कार्ड बनाया गया। अधीक्षक,मंडल कारा श्री बृजेश सिंह मेहता ने बताया कि कैंप के माध्यम से कारा के बंदियों को श्रमिक कल्याण योजनाओं से जोड़ा जाएगा ताकि उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि यह कैंप लगातार आयोजित किया जाएगा जिससे सभी पात्र बंदियों का ई-श्रम कार्ड बनाया जा सके।
भईया जी की रिपोर्ट