नवादा : विभिन्न आपदाओं से संबंधित जनजागरूकता के लिए चार प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। डीएम रवि प्रकाश ने समाहरणालय परिसर से प्रचार वाहन को रवाना करते हुए आमजन को कहा कि आपदा की स्थिति में सतर्क, सजग एवं सुरक्षित रहना अति आवश्यक है। प्राकृतिक एवं मानवजनित आपदाओं से बचाव के लिए जागरूकता ही सबसे प्रभावी साधन है।
प्रचार वाहनों के माध्यम से लोगों को सरल एवं व्यावहारिक जानकारी दी जायेगी, जिससे किसी भी आपदा के समय नुकसान को न्यूनतम किया जा सके। आपदा प्रबंधन के प्रभारी पदाधिकारी अमरनाथ कुमार ने बताया कि प्रचार वाहन जिले के चयनित सात प्रखंडों नवादा सदर, काशीचक, वारिसलीगंज, कौआकोल, नरहट, हिसुआ एवं नारदीगंज के अंतर्गत कुल 84 पंचायतों में भ्रमण करेंगे।
इन वाहनों के माध्यम से विभिन्न आपदाओं जैसे बाढ़, आगजनी, भूकंप, आकाशीय बिजली, महामारी आदि से बचाव एवं सुरक्षा उपायों से संबंधित संदेश आमजन तक पहुंचाया जायेगा। जनजागरूकता कार्यक्रम पांच अक्तूबर तक कुल 42 दिनों तक चलेगा। मौके पर एसडीओ सदर अमित अनुराग, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा सदर राजकुमार सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट