नवादा : जिले में संचालित योजनाओं में भ्रष्टाचार चरम पर है। कारण स्पष्ट है योजनाओं में जांच का अभाव। ताजा मामला सिरदला प्रखंड क्षेत्र के उपरडीह का है ।सिरदला-उपरडीह पथ में अभिषेक भारत गैस गोदाम के समीप अहियापुर तालाब के पास पंचायत समिति की अनुशंसा पर लाखों रुपये की लागत से पीसीसी सड़क व कलवर्ट का निर्माण पिछले छ माह पूर्व पंचायत सचिव संवेदक के देखरेख में कराया गया था।
घटिया किस्म का सामग्री लगाने व प्राक्कलन के अनुसार गुणवता पूर्ण कार्य नहीं किये जाने के कारण निर्माण के छ माह के भीतर ही पी सी सी ढलाई टूट कर बिखर गया है। बुद्धिजीवियों ने जिलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी रजौली से उपरोक्त योजना का विस्तार पूर्वक जाँच कर संबंधित संवेदक के विरुद्ध कार्यवाई कर पुनः गुणवता पूर्ण पीसीसी ढलाई कार्य करवाने कि मांग की है।
भईया जी की रिपोर्ट