नवादा : जिले के पकरीबरावां व्यापार मंडल द्वारा बनाये जा रहे दुकान निर्माण कार्य पर पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इससे संबंधित पत्र अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष को निर्गत किया गया है।
कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल नवादा का आरोप है कि स्टेट हाइवे 08 के हिसुआ – पकरीबरावां पथ के 37 वें किलोमीटर पर जो पथ निर्माण की भूमि है व्यापार मंडल द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर दुकान निर्माण आरंभ कर दिया गया है। ऐसे में भविष्य में पथ चौड़िकरण का कार्य बाधित होने की संभावना है। निर्माण की अनुमति तबतक नहीं दी जा सकती जबतक विभागीय जांच प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हो जाता।
ऐसे में उन्होंने पत्र भेजकर अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष से तत्काल प्रभाव से भवन निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है। ऐसा किये जाने से व्यापार मंडल की अतिरिक्त होने वाली कमाई पर तुषारापात होना तय हो गया है।
भईया जी की रिपोर्ट