-डीएम ने गलत प्रतिवेदन भेजकर किया था रजौली के निवर्तमान एसडीएम को बचाने का किया था प्रयास
नवादा : जिले के निवर्तमान रजौली एसडीएम आदित्य कुमार पियूष की मुश्किलें कमने का नाम नहीं ले रही है। हांलांकि डीएम ने सामान्य प्रशासन को ग़लत प्रतिवेदन भेजकर बचाने का हरसंभव प्रयास किया। ऐसे में डीएम की विश्वसनीयता संदेह के घेरे में है। उपरोक्त खबर को भैया जी ने प्रमुखता से उठाया तो जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चिल ने सामान्य प्रशासन विभाग से डीएम द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन की मांग कर दी।
प्रतिवेदन में स्पष्ट था कि मांगी गयी सूचना से हटकर प्रतिवेदन भेजकर सामान्य प्रशासन विभाग को बरगलाने का काम किया। जब आपत्ति जताई गयी तो सामान्य प्रशासन विभाग ने एकबार फिर आपत्ति व्यक्त करते हुए जांच प्रतिवेदन की मांग डीएम से की है। इससे संबंधित पत्र डीएम समेत आरटीआई कार्यकर्ता को उपलब्ध कराई गई है।
भईया जी की रिपोर्ट