नवादा : जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक आरोपी की अपराध से अर्जित संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।आरोपित भुदेव सिह के पुत्र संजय कुमार सिंह बलिया गांव के रहने वाले हैं। इन पर नेमदारगंज थाना में अवैध बालू खनन की प्राथमिकी दर्ज है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ज्ञापांक संख्या 1646/डीसीबी के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है। आरोपित की संपत्ति को बीएनएसएस की धारा 107 के तहत अधिग्रहण किया जायेगा।
नेमदारगंज थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि आरोपी को एक सितंबर 2025 तक न्यायालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है। मामला थाना कांड संख्या 199/2025 से संबंधित है। अगर आरोपित निर्धारित तिथि तक न्यायालय में उपस्थित नहीं होता है, तो उसके खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई की जा सकेगी।
भईया जी की रिपोर्ट