नवादा : समाहरणालय, सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक में निपुण भारत मिशन (NIPUN Bharat Mission) की प्रगति की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों की पढ़ने, लिखने एवं गणित की बुनियादी क्षमताओं का नियमित आकलन सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में भूमिहीन विद्यालयों के भवन निर्माण हेतु आवश्यक भूमि उपलब्ध कराने की दिशा में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। असैनिक सम्भाग अन्तर्गत एसीआर/आर्ट रूम, साइंस रूम, कंप्यूटर रूम, लाइब्रेरी रूम, नए विद्यालय भवन तथा बालक/बालिका शौचालय के निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जो भी निर्माण कार्य प्रगति पर हैं, उन्हें अविलम्ब पूर्ण किया जाए। साथ ही नवसृजित प्राथमिक विद्यालयों के निर्माण कार्य में शीघ्र अग्रेतर कार्रवाई करने का आदेश दिया।
बैठक में बताया गया कि जिले के 21 विद्यालयों का चयन पीएम श्री योजना के अंतर्गत किया गया है। इन विद्यालयों को अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिले के 1,624 विद्यालयों में रसोई शेड का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जबकि शेष विद्यालयों में निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश जिला पदाधिकारी ने दिया। सभी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी विशेष बल दिया गया।
आरटीई (Right to Education) योजना के अंतर्गत अब तक जिले में कुल 1,693 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 1,527 छात्रों का सत्यापन कर विद्यालयों में नामांकन कराया जा चुका है। शेष आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। बैठक में विद्यालय भवन निर्माण, शौचालय, पेयजल, विद्युतिकरण एवं मरम्मती कार्यों की प्रगति पर भी विस्तार से चर्चा हुई। जिला पदाधिकारी ने सभी लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए सभी स्तरों पर सतत निगरानी एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में उप विकास आयुक्त , जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा), सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, लेखा पदाधिकारी, सहायक अभियंता, सहायक साधन सेवी, संभाग प्रभारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट