नवादा : कोडरमा-तिलैया रेलखंड पर बन रही रेलवे टनल में काम करने वाले मजदूरों और उनके ठेकेदार का 40 लाख रुपये का बकाया फंस गया है। बकाया न मिलने और कर्ज के बोझ से परेशान ठेकेदार ने आत्महत्या करने की धमकी दी है। झारखंड के रुद्रनारायण मोदी, जो एक लेबर कॉन्ट्रैक्टर हैं, ने आरोप लगाया है कि मुंबई की निर्माण कंपनी आदित्य कंस्ट्रक्शन ने उनका भुगतान रोक दिया है। मोदी के अनुसार उन्होंने नवंबर 2024 से 25 कुशल मजदूरों के साथ टनल संख्या-4 में काम शुरू किया था, लेकिन 2025 तक उनका लगभग 40 लाख रुपये का बिल बकाया है।
ठेकेदार मोदी का कहना है कि उन्होंने कंपनी के एमडी विनोद कुमार श्रीवास्तव से कई बार पैसों की मांग की, लेकिन हर बार उन्हें टाल मटोल का सामना करना पड़ा। बाद में पैसे देने से इनकार कर दिया। मोदी ने पैसे मांगने पर जान मारने की धमकी मिलने का भी आरोप लगाया है। इस मामले में उन्होंने 20 अगस्त को जिले के रजौली थाने में शिकायत दर्ज कराई है और कंपनी को कानूनी नोटिस भी भेजा है। पैसों की कमी के कारण अब 25 में से सिर्फ 15 मजदूर ही काम कर पा रहे हैं। मोदी ने बताया कि मजदूरों का पेट भरना मुश्किल हो गया है और वे भारी कर्ज में डूब गए हैं।
उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि अगले कुछ दिनों में उनका बकाया नहीं चुकाया गया, तो वे आत्महत्या कर लेंगे।वहीं, आदित्य कंस्ट्रक्शन के एमडी विनोद कुमार श्रीवास्तव ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि मोदी ने उन्हें कोई बिल या हिसाब-किताब नहीं दिया है और वे उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं। रजौली थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आवेदन मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।
भईया जी की रिपोर्ट