नवादा : जिले की राजनीति में एकबार फिर नया मोड़ आया है। नवादा से राजद विधायक और पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी और रजौली के राजद विधायक प्रकाश वीर गयाजी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रकाश वीर ने स्पष्ट किया कि यह राजनीतिक मंच नहीं था। उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले से उन्हें निमंत्रण मिला था। बिहार में हो रहे विकास कार्यों को देखने के लिए वे वहां गए थे। राहुल और तेजस्वी की यात्रा में नहीं मिला था आमंत्रण, पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की आरजेडी विधायक ने प्रशंसा की थी। उसके बाद विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे अभी भी राजद में हैं और किसी अन्य पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं।
आरजेडी नेता की सफाई
राहुल और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा पर प्रकाश वीर ने कहा कि उन्हें आमंत्रण नहीं मिला था। उन्होंने यह भी कहा कि तीनों विधायक एक साथ हैं और तीनों के गुरु राजवल्लभ प्रसाद यादव हैं। प्रकाश वीर ने जनता को मालिक बताते हुए कहा कि जनता से पूछकर आगे का फैसला लेंगे। तेजस्वी की वोटर यात्रा पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की और दोहराया कि वे सिर्फ एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
राजनीतिक चर्चा शुरू
उधर, आरजेडी के दो नेताओं के गया पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर कई तरह की चर्चा शुरू हो गई थी। उसके बाद आरजेडी नेता ने अपनी सफाई पेश की है। हालांकि, माना जा रहा है कि आरजेडी के कई नेता तेजस्वी यादव के व्यवहार और कांग्रेस के वोट अधिकार यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण नहीं मिलने से काफी नाराज हैं। इन नेताओं का कहना है कि उनका जनता मालिक है। यदि उनका अपमान होगा, तो वे जनता से सलाह लेकर कोई कदम उठाएंगे। दूसरी ओर इस तरह की चर्चाओं के जवाब में आरजेडी की ओर से कोई उत्तर नहीं आया है। फिलहाल, मोदी की सभा में शामिल होने वाले नेताओं ने अपनी सफाई पेश कर दी है।
भईया जी की रिपोर्ट