– पूर्णिया में सनसनीखेज मामला, 25 लोगों पर नामजद एफआईआर, सभी आरोपी फरार
पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक को उसकी प्रेमिका ने मिलने के लिए बुलाया, लेकिन यह मुलाकात उसकी मौत का कारण बन गई। बताया जा रहा है कि लड़की के परिजनों ने युवक को बंधक बनाकर पहले उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और फिर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई।
मामला धमदाहा थाना क्षेत्र का
घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के अमारी गांव की है। मृतक की पहचान रिशु कुमार के रूप में हुई है, जो राजघाट निवासी नवीन पासवान का बेटा था। युवक के पिता के बयान पर लड़की के माता-पिता, भाई समेत 25 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिलहाल सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
जानकारी के अनुसार, रिशु और युवती इंटर क्लास में साथ पढ़ते थे और पिछले दो साल से एक-दूसरे से प्रेम करते थे। लेकिन जाति अलग होने के कारण लड़की का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था। कुछ महीने पहले घरवालों को उनके अफेयर की जानकारी मिल गई थी, जिसके बाद वे लगातार विरोध कर रहे थे।
बहाने से बुलाकर दी मौत
परिजनों की नाराजगी और दबाव के बावजूद युवती रिशु का साथ छोड़ने को तैयार नहीं थी। इसी वजह से लड़की के परिवार ने गुस्से में आकर योजना बनाकर उसे बुलवाया और बेरहमी से मार डाला।
परिजनों की कार्रवाई की मांग
घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।