नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने बाइक चोरों के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। सब इंस्पेक्टर शानू कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुरजनगर जंगल से बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिलें बरामद कीं। इस क्रम में एक को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो फरार होने में सफल रहा। इस बात थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कारवाई आरंभ कर दी गयी है। थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि सूरज नगर में चोरी की बाइक छिपाकर बिक्री के लिए रखे जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में सअनि शानू के नेतृत्व में विशेष छापामारी अभियान चलाया गया।
इस क्रम चोरी की सिल्वर रंग की अपाची बाइक के साथ मानडीह गांव के 20 वर्षीय अजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर छिपाकर बिक्री के लिए रखे गए आठ बाइकों को बरामद कर थाना लाया गया। पूछताछ में अजीत ने बताया कि वह प्रमोद कुमार उर्फ चंका व नवलेश राजवंशी के सहयोग से बाइक चोरी कर अवैध शराब कारोबारियों के हाथों बिक्री किया करता है। पुलिस फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
भईया जी की रिपोर्ट