नवादा : जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न प्रखंडों से आए 56 आमजनों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और कई मामलों का ऑन स्पॉट समाधान किया। जनता दरबार में विद्युत, भूमि विवाद, पेंशन, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन कार्ड तथा राजस्व संबंधी समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आईं। कुल 56 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से कई का वहीं पर निपटारा कर दिया गया एवं शेष मामलों को संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई हेतु भेजा गया।
जनता दरबार में अंचल-सिरदला, मौजा-धिरौंध के ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमणमुक्त कराने, ग्राम-बेरमी के मिन्टु प्रसाद द्वारा जमाबंदी नहीं होने, साकिन-लक्ष्मी विगहा की सुशीला देवी द्वारा घर निर्माण कार्य रोकने, ग्राम-करनपुर के नरेश प्रसाद द्वारा जान से मारने की धमकी देने, ग्राम-पचरूखी के जयप्रकाश प्रसाद द्वारा चहारदिवारी निर्माण रोकने, साकिन-पकरीबरावां के सुरेन्द्र यादव द्वारा जमाबंदी से संबंधित समस्या, राजस्व कर्मचारी अकबरपुर श्रीकांत प्रसाद द्वारा भविष्य निधि जीवन बीमा का बिल अग्रसारित नहीं करने तथा पोस्टमार्टम रोड, शिवनगर निवासी आरती कुमारी द्वारा न्याय मित्र के पद पर नियोजन हेतु काउन्सेलिंग से जुड़े आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से कुछ मामलों का निपटारा जिला पदाधिकारी द्वारा मौके पर ही संबंधित पदाधिकारी से बात कर किया गया।
जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का समाधान संवेदनशीलता और तत्परता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि “जनता दरबार आम लोगों की सरकार तक सीधी पहुंच है। इसका उद्देश्य जन समस्याओं का समाधान त्वरित और पारदर्शी तरीके से करना है।” जनता दरबार में अपर समाहर्त्ता अनिल कुमार तिवारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री शम्भू शरण पांडेय, गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार, प्रभारी पदाधिकारी स्थापना शाखा डॉ. राजकुमार सिंहा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट